क्या आप ने अपना PAN Aadhar कार्ड से लिंक करवा लिया है ? यदि नही तो जल्दी करवा ले क्योकि अंतिम तिथि 30 June 2021 नजदीक गा गई है. नही तो आप को नुकसान उठाना पड़ेगा.
Table of Contents
PAN Aadhaar को लिंक जल्दी करा ले, जुर्माने से बचने के लिए 30 जून से पहले , वरना होगा भारी नुकसान

आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों ही सरकारी कामो के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है.यदि आप ने लिंक नही किया है तो जल्दी करवा ले. हम आप को बता रहे है कैसे पैन कार्ड आधार से लिंक होगा.
अंतिम तिथि तक आप ने लिंक नही करवाया तो भविष्य में आप को जुर्माना भी देना पड़ सकता है. आप को ITR, GST भरने और सरकारी योजना का लाभ लेने में भी समस्या आ सकती है.
ऑनलाइन आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे ?
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाये.
- अब आप को होमपेज पर लेफ्ट हाथ की साइड Quick Link दिखेगा. यह निचे तीसरे नंबर पर Link Aadhar पर क्लिक करे.
- यहाँ अपना पैन नंबर , आधार नंबर, नाम (जो आधार कार्ड पर लिखा है) और दिया हुआ captcha टाइप करे.
- निचे दिये गए बटन Link Aadhar पर क्लिक करे.
- अब PAN Aadhar लिंक हो जायेगा. कोई परेशानी होगी तो यही पता चल जायगा.
- अगर आप के आधार में कोई नाम, जन्म तिथि से संबंधित कोई परेशानी है तो यहाँ क्लिक करे.
PAN Aadhar कार्ड एसएमएस के जरिये कैसे लिंक करे ?
- सिर्फ एक मैसेज भेज कर भी पैन आधार कार्ड लिंक कर सकते है.
- SMS में UIDPAN स्पेस 12 अंको का आधार नंबर स्पेस 10 अंको का पैन नंबर टाइप करे.
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से टाइप किये हुए मैसेज को 567678 या 56161 पर भेजना है.
- अब आप के मोबाइल पर लिंक अनुरोध का मैसेज आयेगा.
- आप को कुछ दिनों में पैन आधार लिंक का मैसेज आ जायेगा.
पैन -आधार कार्ड लिंक का स्टेटस कैसे चेक करे ?
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाये.
- अब आप को होमपेज पर लेफ्ट हाथ की साइड Quick Link दिखेगा. यह निचे तीसरे नंबर पर Link Aadhar पर क्लिक करे.
- यहाँ को लाल रंग में ब्लिंक करते हुए Click Here लिखा मिलेगा. वहीं पर क्लिक करे.
- अब नया पेज खुलेगा, यह आप को पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर टाइप करना होगा.
- View Link Aadhar Status वाले बटन पर क्लिक करे.
- अब आप को pan aadhar लिंक होने का स्टेटस पता चल जायेगा.
मिनटों में, रेलवे IRCTC अकाउंट को आधार नंबर से कैसे लिंक करे ? मिनटों में, ड्राइविंग लाइसेंस को Aadhar कार्ड से करे लिंक, आसन तरीका
FAQ
- Q1. Aadhar PAN Card Link last date ?
- 30 june 2021
- Q2. क्या में खुद लिंक कर सकता हु?
- हां.
- Q3. aadhar pan link status कैसे चेक करे?
- उपर दी गई प्रक्रिया फॉलो करे.