Table of Contents
जनता कर्फ्यू में घर पर क्या करे क्या न करे
कुछ मेरे मित्र सोच रहे हैं कि आज घर मे क्या करेंगे कोई काम नही है।उनको मैं कुछ जरूरी काम याद दिलवाता हूँ। आज आप घर पर ऐसे काम कर सकते है जो काफी दिनों से घर पर टाइम नहीं मिलने से नहीं हो सके . हम आप को कुछ काम याद दिला देते है शायद आप भूल गया होगा जैसे

- इन्वर्टर की बैटरी का पानी चेक करें ,कम है तो नहर का पानी ही ड़ालें या बरसात का पानी।टर्मिनल पर गर्म पानी डालकर साफ करें ,ग्रीस या सरसों का तेल लगाएं।
- कुछ नल टूटी जो लीक हैं या गन्दे हो चुके हैं उनको ठीक करें।
- कुछ बिजली की चीजें जो आप खुद ठीक कर सकते हैं।करें।
- छत की पानी की टँकी साफ करें और सोलर पैनल भी साफ करें।
- कुछ खिड़की दरवाजे जो सेट नही है ,उनको खुद देखें।
- अपनी कार या बाइक की अच्छे से सफाई करें।
- कुछ सब्जियों के लिए भूमि तैयार करें।
- पत्नी की मदद करवाएं।
- घर की अन्य बेकार चीज़ो को इक्कट्ठा करें जो प्रयोग में नही आती।बेचने के लिए।
- बच्चों के साथ खेलें।
- अपनी पसंद का खाना आज आप खुद बनाकर सभी को खिलाएं।और मास्क जरूर लगाएं ,हाथ धोना न भूलें।
- बच्चे अपने कित्ताबो को और बैग को साफ़ कर सकते है
- अपने कंप्यूटर टेबल और अलमीरा की साफ़ सफाई कर सकते हे
- पुरुष व महिला अपने बालो को कलर कर सकते है
- कुछ स्पेशल बुक्स पढ़ सकते हो
और बहुत कुछ आपके मन मे हो तो जरूर शेयर करें।
कोरोना वायरस से बचने के कुछ तरीके
कोरोनावायरस के अर्थ में ही छिपा है इसका बचाव! C – Clean Your Hands
O- Off From Gatherings
R- Raise Your Immunity
O- Only Sick to Wear Mask
N – No to Hand Shake
A- Avoid Rumours
छोटी-छोटी सावधानियां आपकी ये सावधानियां कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेंगी।


सभी को मास्क पहनने के जरूरत है या नहीं


आप को करोना वायरस की जांच करवाने की जरूरत है या नहीं

करोना वायरस रोकथाम के कदम

करोना वायरस प्रभावित इलाको में किन बातो का ध्यान रखे

करोना वायरस हेल्पलाइन नंबर

Comment your Suggestion
Thanks to Support #JantaCurfew