अब आप को रेलवे IRCTC की id से टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड लिंक करना जरुरी है, इसके बिना आप को समस्या का सामना करना पड़ सकता है .
Table of Contents
मिनटों में, रेलवे IRCTC अकाउंट को आधार नंबर से कैसे लिंक करे ?

यदि आप के पास IRCTC अकाउंट है और आप ने आधार कार्ड से लिंक नही किया हा अभी तक तो ये आर्टिकल आप के बड़े काम का है. आप अकाउंट से 06 टिकट एक महीने में बुक कर सकते हो परन्तु आधार कार्ड लिंक के बाद आप 12 टिकट बुक कर सकते है.
आप ने लिंक नही किया तो आप को टिकट बुकिंग में समस्यों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते है रेलवे id को आधार से कैसे लिंक करे
आधार को IRCTC अकाउंट से ऐसे लिंक करे
- आईआरसीटीसी की ऑफिसियल ई-टिकट वेबसाइट irctc.co.in पर जाये.
- अपना यूजर id और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करे.
- अब MY ACCOUNT – My Profile – Update Profile पर जाये.
- अब AADHAR KYC के निचे LINK YOUR AADHAR बटन पर क्लिक करे.
- अपना नाम ( जो आधार कार्ड में लिखा है वो) और आधार नंबर डाले. चेकबॉक्स पर टिक करके Send OTP वाले बटन पर क्लिक करे.
- आप के मोबाइल नंबर ( जो आधार कार्ड से लिंक है ) उस पर कोड आएगा. जाने, आधार से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे ?
- वो कोड टाइप कर सबमिट करे.
- आप की IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हो गया, ऐसा मैसेज आप का मोबाइल पर आएगा.
यात्रिओ की प्रोफाइल में आधार नंबर अपडेट करे
- आईआरसीटीसी की ऑफिसियल ई-टिकट वेबसाइट irctc.co.in पर जाये.
- अपना यूजर id और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करे.
- अब MY ACCOUNT – My Profile – Add/Modify Master List पर जाये.
- नए यात्रिओ के नाम, जन्म तिथि, लिंग डिटेल भरे .
- अंतिम में Submit बटन पर क्लिक करे.
- सत्यापन होने आप को सत्यापन स्टेटस दिखेगा.
PAN-Aadhar लिंक : जल्दी करे, वरना होगा भारी नुकसान
जाने, अपने gas कनेक्शन को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे ?