आप को यदि अपना EPF निकलना है तो कही जाने की जरूरत नही है, आप खुद अपने मोबाइल और कंप्यूटर/ लैपटॉप से ही EPF निकाल सकते है. बस आप को पुरा प्रोसेस follow करना होगा . सबसे पहले kyc.

Table of Contents
अपने EPF की केवाईसी और password बना कर कैसे PF खाता activate करे ?
आजकल किसी के पास इतना समय नही है की अपने EPF के लिए PF ऑफिस के चक्कर नही काटे. इसलिया हम आप को बता रहे है की आप घर पर ही, अपने मोबाइल से कैसे EPF को निकालने सकते है . इस के लिए सबसे पहला कदम है EPF खाता को activate करना और उसका पासवर्ड बना कर KYC करना. आप का नाम, DOB ठीक होना चहिये.
हम सबसे पहले सीखेगे कैसे EPF को activate करे और पासवर्ड बना कर KYC करे.
EPF खाता activate कैसे करे ?
- सबसे पहले आप के आधार कार्ड से आप का मोबाइल नंबर लिंक होना चहिये.
- उसके बाद official website पर क्लिक करो.
- यहाँ अपना UAN नंबर (12 अंको का होता है), नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर डाले, फिर Captcha डाल कर Get Authorization Pin वाले बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आप के मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक है) पर चार अंको का कोड आएगा.
- इस को कोड को आप यहाँ डाल कर Submit वाले बटन पर क्लिक करे.
- फिर आप के मोबाइल नंबर पर आप का UAN नंबर और Password आएगा.
- ये पासवर्ड थोडा मुश्किल होगा याद रखना, तो आप Login करके इसको रिसेट कर के अपना हिसाब से सिंपल भी रख सकते है, जो आप को याद रखने में आसानी हो. जैसे Example – Sonu@123, Ram@1991, Kumar@321.
- Login -> Account -> Change Password यहाँ आप अपना पुराना पासवर्ड और नया पासवर्ड ( जो आप को रखना है) डाल कर अपडेट वाले बटन पर क्लिक कर दे.
- अब आप का पासवर्ड आप के हिस्साब से हो जायेगा.
KYC कैसे करे ?
- सबसे पहले लॉग इन करे .
- अब Manage -> KYC पर क्लिक करे .
- यह अपना बैंक खाता नंबर ( जिस खाते EPF का पैसे मंगवाने है) IFSC Code डाल कर SAVE करे .
- अब ऐसे ही अपना आधार कार्ड और PAN card नंबर SAVE करे.
- आप का बैंक खाता, आधार कार्ड, PAN कार्ड में नाम एक जैसा होना चहिये. जो आप के EPF खाता मे है
- बैंक खाता नंबर, ifsc कोड, आधार नंबर, PAN कार्ड नंबर ध्यान से डाले.
- अब आप EPF खाते की kyc के लिए अप्लाई हो गया है .
- आप की कम्पनी से KYC approve एक सप्ताह (आप की कंपनी पर निर्भर करता है) में हो जाता है.
नोट -ये प्रोसेस आप किसी लैपटॉप/ कंप्यूटर पर करे तो सही से होगा.
अब आप EPF को claim कैसे कर सकते है ? full details