भारत में आजकल सभी डॉक्यूमेंट को आधार से जोड़ा जा रहा है, ये काम की प्रक्रिया को आसन बनता है, सरकारी सुविधा के लाभ के लिए, गैस, खाद बीज सब्सिडी के लिए bank account को आधार लिंक करवाना जरुरी हो गया है.
Table of Contents
Bank account से आधार लिंक करे, कुछ ही पलों में

आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवाना जरुरी नही है लेकिन फिर भी बैंक में लेनदेन को आसान बनाने के लिए aadhar को अपने बैंक खाते से लिंक करवा लेना चाहिए|इस से आप AePS आधार कार्ड से पैसे भी निकाल सकते है. आजकल प्राइवेट और सरकारी जैसा SBI , PNB, BOI, UCO, BOB, HDFC, ICICI, AXIS , UNION BANK OF INDIA आदि सभी बैंक में ये सुविधा उपलब्ध है| यदि आप ने सरकारी सुविधा जैसे पेंशन, गैस सब्सिडी आदि का लाभ लेना है तो अपना आधार कुछ ही मिनटों में बैंक खाते से लिंक कर सकते है.
बैंक एटीएम द्वारा bank account से आधार लिंक करे
ग्राहक अपने बैंक के एटीएम पर जा कर आधार कार्ड अपना खाते से लिंक कर सकता है | आप को एटीएम मशीन में आधार सीड का आप्शन दिखेगा, जिस पर आप क्लिक करके प्रक्रिया को फॉलो लरते हुए आप लिंक कर सकते है. आप का डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड से ही इस सुविधा का लाभ ले सकते है जो की आप के बैंक द्वारा जारी किया गया हो | बैंक खाता खुलवाने से पहले जाने, भारत में बैंक खाते कितने प्रकार के होते है ?
मोबाइल एप के द्वारा
आजकल सभी बैंक के अपने एप है जो आप गूगल स्टोर एप्पल स्टोर या बैंक वेबसाइट से लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते है| आप को इनके एंड्राइड और IOS दोनों मिलेगे. यह आप लिंक आधार कार्ड के आप्शन से आधार कार्ड (Aadhaar Card) को बैंक खाता से लिंक कर सकते है
नेट बैंकिंग के द्वारा bank account से आधार लिंक करे
यदि आप के पास नेट बैंकिंग की सुविधा बैंक द्वारा दी गई है तो आप घर बैठे ही लिंक कर सकते है. आप के पास नेट बैंकिंग Id और पासवर्ड होना चाहिए| ग्राहक अपना नेट बैंकिंग लॉग इन कर के अपने आधार नंबर को दिए गए दिशानिर्देश का अनुशरण कर के Bank account से लिंक कर सकता है |
बैंक शाखा में जा कर
बैंक शाखा में जा कर कर आप को बैंक द्वारा दिया गया फॉर्म में अपना नाम खाता नंबर आधार नंबर उम्र मोबाइल नंबर आदि की जानकारी देनी होगी| आप को अपना बैंक खाते की फोटोकॉपी, आधार की कॉपी और फार्म को साइन कर के बैंक काउंटर पर जमा करवाना होगा. बैंक, ग्राहक की वेरिफिकेशन करने के बाद ग्राहक का आधार कार्ड ग्राहक खाता नंबर से लिंक कर दे गा |
जानें, PAN -आधार नंबर लिंक कैसे करे ?
यदि आप ट्रेन टिकट खुद की irctc अकाउंट से बुक करते है तो IRCTC-Aadhar card जरुर लिंक करे.