आधार कार्ड को आप सिर्फ आधार सुविधा केंद्र पर ही नही, घर पर अपने मोबाइल से ही online update कर सकते है. कैसे अपडेट करना है, और क्या क्या घर पर अपडेट कर सकते हो. किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी.

घर पर ही आधार कार्ड खुद कैसे online update अपडेट/ठीक करे ? जैसे नाम, जन्म तिथि, पता, लिंग और भाषा
आप घर पर आधार अपडेट करना चाहते है तो सब से पहले आप के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चहिये .मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे ? ये हमने पिछले आर्टिकल में लिखा है . अब हम आप को आधार अपडेट / ठीक करने के बारे में स्टेप दर स्टेप बतायेगे.
स्टेप 1 : Firstly आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये. फिर My Aadhar -> Update Demographic Data Online

Step 2 : फिर Proceed to update Aadhar पर क्लिक करे .

Step 3 : अपना आधार नंबर और captcha डाल कर Send OTP करे . अब आप के रजिस्टर्ड मोबाइल पर 6 अंको का OTP आएगा . फिर OTP डाल कर Login करे.
स्टेप 4 : Login के बाद दो आप्शन दिखेगे
Option 1 : Online Update Demographic date (आप के पास डॉक्यूमेंट या प्रूफ है इस पर क्लिक करे )
इसके बाद आप को उम्र, पता, लिंग, जन्म तिथि जो अपडेट करना है वो सेलेक्ट कर , अपनी सही जानकारी भर कर, अपना प्रूफ ऑनलाइन जमा करे.और आप का आधर कार्ड 2-7 दिनों में अपडेट हो जायेगा.
आप अपना पता बिना एड्रेस प्रूफ के भी अपडेट कर सकते है. इसमें आप के घर एक कोड पत्र आएगा. जो आप को आप्शन 2 में भरना होगा.
आप यह वीडियो देख कर अच्छे से समझ जायेगे.
Option 2 : Update Address Via Secret Code (आप के पास कोई एड्रेस प्रूफ नही है ) इस में आप सिर्फ अपना पता अपडेट कर सकते है, आप उम्र, लिंग, जन्म तिथि अपडेट नही कर सकते है. आप का अपना पत्र का कोड यह भरना होगा.
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे ये भी जाने
आप को ये लेख कितना मददगार है आधार online update करने मे और आप को कोई आधार से Related कोई समस्या है तो COMMENT करे.